थैलीसैंण पुलिस को अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर के निर्देशो पर चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान में पुलिस प्रशासन को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुयी है,नशे की धरपकड़ में थाना थलीसैंण पुलिस टीम द्वारा बगवाड़ी यात्री सैड सड़क पर चैकिंग के दौराने एक अभियुक्त से पुलिस ने सात किलो गांजा बरामद किया है,साथ ही इनोवा वाहन को भी सीज किया गया है चेकिंग के दौरान एक इनोवा गाड़ी संख्या DL1CW 1769 जो कि पीठसैंण की तरफ से तेजी से कोटद्वार की ओर जा रही थी को चेक किया गया तो चैकिंग इनोवा वाहन में अभियुक्त महमूद पुत्र मकबूल निवासी लालपुर बक्सोरा थाना कुंडा उधमसिंहनगर उम्र 35 वर्ष के कब्जे से सात किलो ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया जिस पर अभियुक्त महमूद को मय वाहन टोयोटा इनोवा नंबर DL- 1CW- 1769 के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना थलीसैंण पर मु0अ0सं0- 01/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया अब अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा नशे की धरपकड़ के इस अभियान में पुलिस टीम में उ0नि0 बबलू चौहान,कानि0 101 राकेश चौहान,कानि0 304 टीकम सिंह,कानि093 मनोज चौहान,कानि0 212 सुखबीर सिंह शामिल थे।