जेएनयू में लेफ्ट और एबीवीपी के छात्रों के बीच खूनी संघर्ष..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में एक बार फिर लेफ्ट और एबीवीपी के छात्र आमने-सामने आ गए हैं। हालांकि इस बार बात मारपीट तक पहुंच गई है। बता दें कि विंटर सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन के लिए पांच जनवरी आखरी दिन था, इसलिए छात्र रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते थे। लेकिन लेफ्ट और छात्र संघ ने उनको रोकने की कोशिश की। इस दौरान छात्रों के दोनों गुट आपस में भिड़ गए। वहीं इसके बाद पेरियार हॉस्टल के सामने पत्थरबाजी शुरू हो गई। साथ ही डंडों से हमला करके छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने से रोका गया। घटना के बाद कैंपस में पुलिस पहुंची है। घटना में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं कई छात्रों को पुलिस अपने साथ ले गई है।वहीं जेएनयू में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) की अध्यक्ष आइशा घोष ने कहा कि मुझे मास्क पहने गुंडों ने बेरहमी से पीटा है। उन्होंने कहा कि मेरा खून बह रहा है और मुझे बेहरमी से पीटा गया है। उन्होंने कहा कि उनपर नकाब पहने लोगों ने हमला किया है।