
सहारनपुर
शास्त्री नगर(हकीकत नगर) निकट पुलिस लाइन पर स्थित सहगल आई एवं मैटरनिटी सेन्टर मे भीड़ का आलम यह हो रहा है कि लोग एक दूसरे के साथ अटक अटक कर खड़े है ।सोशल डिस्टेंसिंग क्या होता है,शायद यहां के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को भी नही मालूम। गार्ड कभी गेट पर खड़े होता है तो कभी गायब रहता है । भीड़ के हालात इतने बेकाबू हो रहे है,शायद उन्हें यह नही मालूम की कोरोना महामारी वही खड़ी उनका इन्तजार कर रही है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी लोगों ने कही से कही तक भी सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नही किया,अधिकांश लोग तो वहाँ के स्टाफ से मिले खड़े नजर आये।यदी प्रशासन ने जल्द ही इस ओर अपना आकर्षित नही ,किया तो कभी भी यहाँ कोरोना विस्फोट हो सकता है। इस अस्पताल में लोग इलाज़ के लिए जाते है । लेकिन कुछ मरीजों के साथ अभद्रता होती है तो कुछ की तबियत बिगड़ जाती हैं । आरोप तो लगातार लगते ही है इस हॉस्पिटल पर कही ऐसा ना हों कि कोरोना महामारी को फैलाने का एक बड़ा कारण भी यही बने