जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग:
ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर लगा तीन किलोमीटर लम्बा जाम
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर दो घण्टे से तीन किलोमीटर लम्बा जाम लगा हुआ है,जाम कौडियाला और साकनीधार के बीच लगा हुआ है,जिसने सैकड़ों गाड़ियां सड़क के दोंनो ओर से फंसी हुयी हैं
जाम का कारण आल वेदर रोड की हिल साइड कटिंग है,जिससे भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गये हैं,कॉन्ट्रेक्टर की लापरवाही का आलम ये है कि केवल एक जेसीबी के सहारे मलबा और बोल्डर हटाने की कोशिश की जा रही है,हाइकोर्ट के गंगा नदी में मलबा डंप न किये जाने के आदेश के बावजूद मलबा सीधे गंगा में डंप किया जा रहा है,जिस लापरवाही से काम चल रहा है उससे घण्टो जाम खुलने की संभावना नहीं दिखायी देती।