कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, आपसी संघर्ष में मौत की आशंका!

0
813

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, आपसी संघर्ष में मौत की आशंका!
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के पूर्वी बिजरानी रेंज पलाट,नं 18. में एक बाघ की मौत की सूचना से हड़कंप मंच गया!कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक ने आपसी संघर्ष में बाघ की मौत होने का दावा किया है। आपको बता दें की आज बिजरानी रेंज के वनकर्मी सुबह बिजरानी बीट के जंगल में गश्त कर रहे थे,गस्त के दौरान वनकर्मियो ने बाघ का शव देखा। घटना की सूचना सी.टी.आर वन कर्मियों ने रेंजर सहित अन्य अधिकारीयों को दी। सूचना पर सीटीआर के उपनिदेशक चंद्रशेखर जोशी,वार्डन शिवराज चंद आदि ने मौका मुआयना किया।मौके पर मिले निशानों से प्रथम दृष्ट्या आपसी संघर्ष में बाघ की मौत की आशंका जताई जा रही है। उसके शरीर पर व सर पर नाखूनों के निशान हैं। उसके सभी अंग सुरक्षित हैं। बाघ की उम्र करीब सात साल बताई जा रही है।आपको बता दें की ये वही बाघ था जिसका 1दिन पूर्व वीडियो वायरल हुआ था, जिसका वीडियो एक विदेशी पर्यटक द्वारा बनाया गया था, सीटीआर के पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा ने शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद इसे जलाकर शव नष्ट कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here