पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में दो छात्रायें बरसाती नाले में बही..

0
318

जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग पिथौरागढ

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में दो छात्रायें बरसाती नाले में बही..

भगवान सिंह जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

मुनस्यारी के जीजीआईसी नमजला से छटूटी के बाद घर जाते समय सेला गांव की दो छात्राये घटगाड नाले में बह गयी हैं

कक्षा  नौ मे पडऩे वाले वाली छात्रा ललिता का घटनास्थल से एक किलोमीटर दूरी पर शव बरामद हो गया है,जबकि कक्षा नौ में पढ़ने वाली रीता घटनास्थल से पचास मीटर दूरी पर पत्थर में फंसकर घायल अवस्था में मिली है,एसडीएम बीएस फोनिया के नेतृत्व में

एसडीआरएफ टीम ने घटना स्थल पर किया रेस्क्यू,घायल छात्रा को रेस्क्यू कर सीएचसी मुनस्यारी में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है,108 से घायल छात्रा को पिथौरागढ मुख्यालय लाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here