
देहरादून । उत्तराखंड क्रांति दल ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों के साथ पार्टी के सभी स्वर्गीय नेताओं का पितृ अमावस्या पर तर्पण किया। कचहरी रोड स्थित पार्टी कार्यालय में श्राद्ध व तर्पण कार्यक्रम महानगर इकाई अध्यक्ष सुनील ध्यानी की अध्यक्षता में किया गया।
इस दौरान यूकेडी नेता सुनील ध्यानी ने कहा कि राज्य के शहीदों को अपना बलिदान दिए 26 साल हो चुके हैं। दल के संघर्षशील राज्य के लिए समर्पण करने वाले स्वर्गीय नेताओं में पहाड़ के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, श्री देव सुमन, बाबा मोहन उत्तराखंडी, डीडी पंत, विपिन त्रिपाठी समेत सभी शहीदों का तर्पण और श्राद्ध किया। ध्यानी ने कहा राज्य का गठन हुए 20 सालों से ज्यादा वक्त हो चुका है, लेकिन आज शहीद आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बन पाया है। यूकेडी सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए संघर्षरत है। इस दौरान यूकेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि शहीद आंदोलनकारियों के सपनों को पूरा किया जाएगा।