उत्तराखण्ड को मिली बीसीसीआई की पूर्ण मान्यता..

0
742

उत्तराखण्ड को मिली बीसीसीआई की पूर्ण मान्यता..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:राज्य बनने के उन्नीस साल बाद आखिरकार उत्तराखण्ड को देश में क्रिकेट संचालन की आधिकारिक संस्था बीसीसीआई की पूर्ण मान्यता मिल ही गयी है,जिससे प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है,बीसीसीआई की क्रिकेट प्रशासक समिति (सीओए) ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) को ये पूर्णकालिक मान्यता दी है


यह मान्यता प्रदेश में क्रिकेट संचालन के लिए दी गई पूर्ण मान्यता है,मान्यता मिलने के बाद
सितंबर माह से शुरू हो रहे घरेलू टूर्नामेंट में सीएयू क्रिकेट का संचालन करेगा,हालांकि देश की क्रिकेट टीम महेंद्र सिंह धोनी,ऋषभ पन्त,मनीष पाण्डेय जैसे उत्तराखण्ड मूल के खिलाड़ी और राज्यों की क्रिकेट टीम में पवन नेगी,पवन सुयाल जैसे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा पहले से मनवा रहे हैं

लेकिन अब उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड को बीसीसीआई की पूर्णकालिक मान्यता मिलने के बाद प्रदेश के खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी ,आइपीएल आदि में उत्तराखण्ड की टीम से अन्य राज्यों की टीमों को कड़ी टक्कर देकर देश की टीम में भी जगह बनाने को बीसीसीआई के चयनकर्ताओं की नजऱ में आ सकेंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here