चार धाम श्राइन बोर्ड बनाकर उत्तराखण्ड में एक बार फिर नोटबन्दी जैसे हालातों को आमंत्रण:मनोज रावत, विधायक केदारनाथ
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
चार धाम श्राइन बोर्ड के निर्माण के ख़िलाफ़ तीर्थ -पुरोहितों,पर्यटन कारोबारियों और आम जन के आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने “जागो उत्तराखण्ड” से बातचीत में प्रदेश सरकार पर चार धाम श्राइन बोर्ड बनाकर उत्तराखण्ड में एक बार फिर नोटबन्दी जैसे हालात पैदा करने का आरोप लगाया है,उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के धार्मिक पर्यटन से लाखों लोगों की रोज़ी रोटी का प्रश्न सीधा जुड़ा है,ऐसे में बिना किसी आम बहस और सभी की राय जाने बिना इतना बड़ा फैसला लेना गलत है,उन्होंने सरकार के धर्मस्व मन्त्री अथवा सरकार की ओर से किसी को भी विधानसभा में श्राइन बोर्ड के मुद्दे पर बहस की चुनौती भी दी है।