Uttarakhand News: ट्रेन को पलटाने की साजिश नाकाम, ऐसे टला हादसा…

0
31

देहरादून। डोईवाला में देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश नाकाम हुई है। पायलट की सूझबूढ से एक बड़ा हादसा टल गया।

मंगलवार रात अज्ञात लोगों द्वारा डोईवाला में एक बीस फीट लंबे पाइल को रेलवे ट्रेक पर रखा गया था। जिस कारण यह पाइप ट्रेन के चक्के में फंस गया। और पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। जिस कारण रेल चालीस मिनट तक डोईवाला में ही खड़ी रही। इस बारे में रेलवे अधिकारी सेक्शन इंजीनियर की तरफ से कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है।

अज्ञात अराजक तत्वों ने लोहे के बीस फीट लंबे पाइप को रेलवे ट्रैक् व दूसरा हिस्से को पेड़ की जड़ से बांधा था। कुछ समय पहले ही यहां से शताब्दी एक्सप्रेस निकली थी। तब पाइप यहां नहीं था। पुलिस व रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं कि कहीं यह ट्रेन पलटाने की साजिश तो नही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here