Uttarakhand News: बागेश्वर में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन…

0
24

बागेश्वर। हरिनगरी-पय्या मोटर मार्ग से दाबो हड़ाप तक सात किमी सड़क आज तक नहीं बन पाई है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।

जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गरुड़ क्षेत्र के लोग सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि दाबो हड़ाप तक सड़ निर्माण की मांग को लेकर वह विधायक से लेकर डीएम तक कई बार पहुंच गए हैं, लेकिन समस्या आज भी जस की तस है। मोटर मार्ग का सर्वे, पेड़ कटान, पीलर बंदी का काम हो चुका है, लेकिन आज तक मात्र तीन किमी सड़क ही बन पाई है। सात किमी सड़क का निर्माण अभी होना है।

सड़क नहीं होने से लोगों को मीलों पैदल चलना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी प्रसव पीड़िताओं को सड़क तक लाने में उठानी पड़ रही है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर प्रताप सिंह, भजन राम, मदन राम, पूरन राम, कमल राम, बलवीर, मोहन सिंह, सुरेश कुमार, महावी सिंह, राज सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here