उत्तराखण्ड के गौचर की माँ देवकी भण्डारी ने पीएम राहत कोष में दान किये जीवन भर की कमाई के दस लाख! ..
मोहिन्दर सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
माँ,दया और करुणा की मूर्ति होती है,यह बात एक बार फिर प्रमाणित हो गयी,जब गौचर निवासी श्रीमती देवकी भण्डारी ने अपने जीवन के सारी कमायी को प्रधानमन्त्री राहत कोष में दान कर दिया,श्रीमती भण्डारी ने दस लाख रुपये की बड़ी धनराशि को प्रधानमन्त्री राहत कोष में दान कर दिया है,श्रीमती भण्डारी ने एक पुत्र को भी गोद लिया था,जिसे बी. टेक की शिक्षा दिलवाकर उन्होंने आज अपने पावों पर खड़ा कर दिया है
श्रीमती भण्डारी द्वारा सम्पूर्ण जीवन की कमायी को प्रधानमन्त्री राहत कोष में दान किये जाने की हर ओर प्रशंसा हो रही है और सारे देश मे उत्तराखण्ड की मातृशक्ति के लिये सम्मान और बढ़ गया है।