लैन्सडाउन विधानसभा के रिखणीखाल में पेयजल लाइन घोटाला..

0
338

लैन्सडाउन विधानसभा के रिखणीखाल में पेयजल लाइन घोटाला..
देवेश आदमी
लैन्सडाउन विधानसभा के अन्तर्गत घेडी जिला पंचायत के अंतर्गत ग्राम मंजुली कोटड़ी,डबराड़,कंडिया और आस-पास के गाँवो में पेयजल की पाइप लाइन तीन साल पहले स्वीकृति हुई थी,मगर सरकारी व जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत ने पुराने पाइप लाइन को नया दिखा कर नयी लाइन का बजट ठिकाने लगा दिया गया,जिससे खनेता के रास्ते ढाबखाल मंजुली तक आने वाली उनेरी पंम्पिंग योजना का पानी अधर में लटका है,ग्रामीण सालों से पानी की कमी से जूझ रहे हैं, जिस के चलते यंहा गांवों में विगत पांच साल में ही पैंतीस प्रतिशत लोगों का पलायन हो चुका है,ग्रामीणों ने इस वर्ष गाँव में वापस लौटकर कुछ दिन बिताये मगर पानी की किल्लत इतनी थी कि हफ्ते दिन भी गाँव में रुकना दुस्वार हो गया,अब ग्रामसभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर सरकार ग्रामीणों को पेयजल नदी दे सकती है तो गाँवो को विस्थापित करने की कोई योजना बनायी जाए,पिछले साल ग्रामीणों ने इसी समस्या को लेकर रिखणीखाल ब्लॉक मुख्यालय में पाँच दिन तक धरना प्रदर्शन भी किया था तब तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि तीन महीने के अन्दर पेयजल की ब्यवस्था कर दी जाएगी,मगर खण्ड़ विकास अधिकारी के तबादले के बाद फाइल कहाँ दबी यह बिभाग की चहारदीवारी ही जाने? ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या का समाधान न होने पर,अगले महीने एक जुलाई से स्थानीय सरकारी कार्यालय में हड़ताल व सड़क जाम करने का अल्टीमेटम दिया है,अगर विभाग उनकी मांगे नही मानता है तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का मन बना चुके हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here