चार धाम यात्रा पौड़ी से गुजरते हुये क्यों?
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
चार धाम यात्रा शुरू होने में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन इस बार आप पौड़ी होते हुये बद्री-केदार दर्शन को जाने का विकल्प ले सकते हैं,इसके लिये आप ऋषिकेश- देवप्रयाग-पौड़ी होते हुये या कोटद्वार-लैंसडाउन हिल स्टेशन-पौड़ी होते हुये,पौड़ी और फिर खिर्सू हिल स्टेशन-खांखरा होते हुये बद्री-केदार यात्रा पर आगे बढ़ सकते हैं या वापसी की यात्रा भी कर सकते हैं, इस यात्रा की सबसे खास बात ये होगी कि जँहा एक ओर आप पौड़ी से सबसे बड़ी हिम श्रृंखला के दर्शन का आनन्द ले सकेंगे,वंही दो और हिल स्टेशनों खिर्सू और लैंसडाउन के मजे लेने के साथ-साथ आप सतपुली के पास एंगलिंग और कैंपिंग का भी आनन्द ले सकेंगे।