गढ़वाल सांसद तीरथ के गाँव में पत्नी ने की पति की निर्मम हत्या..

0
530

गढ़वाल सांसद तीरथ के गाँव में पत्नी ने की पति की निर्मम हत्या..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के सीरों गांव में एक पत्नी ने पति की निर्मम हत्या कर दी है,चालीस वर्षीय तेजपाल को उसकी ही पत्नी ने सिर ईट से कुचल कर मार डाला,ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पति पत्नी हमेशा आपस मे लड़ते रहते थे और पति की रोज पत्नी पिटाई किया करती थी,रोज के झगड़े में बेटा करता बीच-बचाव कर लेता था,लेकिन आज बेटा विवाह समारोह में गया हुआ था,आज पत्नी ने पहले पति को दिया धक्का दिया,जिससे सिर पर चोट लगने से वो बेहोश, पत्नी ने आँगन में ही बेहोश हो गया,उसके बाद पत्नी ने पति के सर को ईंट से कुचल डाला,अभी भी मृतक पति का शव घर के आँगन में पड़ा है।

राजस्व पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की तफ़्तीश कर रही है,उधर ग्रामीणों ने मृतक की पत्नी को घर के अंदर ही कैद किया हुआ है,सीरों  गढ़वालसांसद तीरथ सिंह रावत का पैतृक गांव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here