विस अध्यक्ष ने छिद्दरवाला, नवाबवाला में कार्यकर्ताओं के संग किया पौधारोपण

0
154

ऋषिकेश । हरेला पर्व पर विधानसभा अध्यक्ष ने छिद्दरवाला, नवाबवाला में कार्यकर्ताओं के संग वृक्षारोपण किया। साथ ही पर्यावरण  को संरक्षण एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया।श्री अग्रवाल ने क्षेत्र को स्वच्छ, हरा-भरा तथा खुशहाल बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने एवं उसके नियमित देखरेख की अपील की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  पर्यावरण संरक्षण आज की जरूरत है। यह किसी एक व्यक्ति के वश की बात नहीं है। पर्यावरण संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि वृक्षारोपण से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जल संरक्षण भी  होता है।उन्होंने कहा कि जल संरक्षण का सबसे अच्छा माध्यम पीपल, नीम, आम समेत तमाम इस तरह के वृक्ष हैं जो फल भी देते हैं, छाया भी देते हैं और पर्यावरण शुद्ध रखकर आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर भविष्य और अच्छा स्वास्थ्य भी देते हैं। हम सबको इनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस अवसर पर  ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ,छिद्दरवाला की  प्रधान कमलदीप कौर, सरदार बलविंदर सिंह, हरीश कक्कड़, हरीश पैन्यूली, लक्ष्मी प्रसाद जोशी, चतर सिंह, घनश्याम सिंह, अभिषेक रावत, परमजीत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here