यंहा खेती से सोना उगा रहे हैं किसान :वर्ल्ड बैंक टीम द्वारा चकराता के अन्तर्गत पुनाह पोखरी में जलागम प्रबन्धन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण..

0
576

यंहा खेती से सोना उगा रहे हैं किसान :वर्ल्ड बैंक टीम द्वारा चकराता के अन्तर्गत पुनाह पोखरी में जलागम प्रबन्धन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

देहरादून के चकरौता इलाके की आर्थिकी खेती किसानी पर ही निर्भर है,पारम्परिक रूप से उग रही फसलों के बजाय बाज़ार से अधिक मूल्य प्राप्त करने वाली फसलों को उगाकर आज यंहा के पुनाह पोखरी इलाके का एक- एक गाँव साल में पचास लाख की सब्जी का कारोबार कर रहा है ,ये सब सम्भव हुआ है जलागम प्रबन्धन योजना के तहत बनाये गये जल संरक्षण हौजों के निर्माण,हाईब्रिड बीजों के प्रयोग और तमाम किस्म की तकनीकी मदद के साथ ग्रामीणों द्वारा जलागम प्रबन्धन योजना को ईमानदारी से क्रियान्वित करने से, उत्तराखण्ड के अन्य इलाकों की तरह सरकारी योजना से प्राप्त मदद को ठिकाने लगाने की नीयत यँहा के किसानों के चरित्र में नहीं दिखायी दी,शुक्रवार को यू डीडब्लूडीपी ग्राम्या-2 जलागम प्रबन्धन देहरादून डिवीज़न,विकासनगर के अन्तर्गत क्वान्सी यूनिट के खाटुवागाड़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पुनाह पोखरी में संचालित जलागम प्रबन्धन योजना का वर्ल्ड बैंक मिशन टीम का निरीक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,वर्ल्ड बैंक टीम के सदस्य श्रीलंका से आये Me.Seenithamby Manoharan(Sr. Rural Development Specialist) व Ms.Arshia Gupta( Non-farm and Enterprise Development) के द्वारा जलागम प्रबन्धन के कार्यों का निरीक्षण किया गया

निरीक्षण में वानिकी,सिंचाई,कृषि व्यवसाय, उद्यानीकरण, पशुपालन एवं निर्बल वर्ग के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया,इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा वर्ल्ड बैंक टीम का ढोल-दमाऊ,स्थानीय वाद्यों ,फूलमालाओं एवं तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया

इसके उपरान्त गाँव के पंचायती प्रांगण में वर्ल्ड बैंक टीम ने ग्रामीणों से संवाद किया और उनके अनुभवों को साझा किया,साथ ही परियोजना से सम्बंधित कार्यों से ग्रामीणों को मिलने वाले लाभों पर भी चर्चा की गयी, ग्रामीणों द्वारा टीम को अवगत कराया गया कि परियोजना के समस्त कार्य सहभागिता व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किये जाते हैं, जिसमें परियोजना के समस्त कार्मिकों का अहम योगदान रहता है

कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों द्वारा अपने पारम्परिक नृत्यों और गीत संगीत के माध्यम से वर्ल्ड बैंक टीम का मनभावन मनोरंजन भी किया गया,वर्ल्ड बैंक टीम के सदस्यों के साथ उप परियोजना निदेशक पी.एन. शुक्ला, डॉ. सिद्धार्थ श्रीवास्तव,डॉ. सी. एम.एस. नेगी ,यूनिट अधिकारी विनोद कुमार,यूनिट अधिकारी नवीन चन्द्र पाण्डेय, यूनिट अधिकारी जे.एस. रावत,एबीएसओ टीम लीडर राजेश यादव व परियोजना के समस्त कार्मिक एवं जलागम प्रबन्ध निदेशालय देहरादून के डॉ. डी. एस. रावत,अजय सोनकर आदि उच्च अधिकारी

एवं स्थानीय ग्रामीण विजयपाल सिंह सदर सयाना,प्रधान जगत सिंह चौहान,पूर्व प्रधान सूरत सिंह,सयाना,भजन सिंह,राजेन्द्र सिंह,कुँवर सिंह,मोहन सिंह,चंदर सिंह,सरदार सिंह,प्रधान ग्राम बरकोटी,अनारी देवी सुन्दला देवी बुद्धो देवी आदि के साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे,कार्यक्रम का मंच संचालन सरदार सिंह बिजनू ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here