वैली ऑफ फ्लावर शीतकाल के लिये बन्द..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट :
उत्तराखण्ड के चमोली गढ़वाल में स्थित विश्वप्रसिद्ध फूलों की घाटी अर्थात वैली ऑफ फ्लावर आज से शीतकाल के लिये बंद हो गयी है,फूलों की घाटी यूनेस्को की विश्व विरासतों में से एक है,इस साल विदेशी पर्यटकों सहित 15 हजार पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया है,जबकि पिछले साल 750 विदेशी पर्यटकों समेत कुल 14965 पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया था।