गंगा में राफ्टिंग सीजन शुरू होते ही तेज लहरों ने ली युवती की जान…

0
354

गंगा में राफ्टिंग सीजन शुरू होते ही तेज लहरों ने ली युवती की जान…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:


ऋषिकेश। दिल्ली से कुछ युवक व युवतियां ऋषिकेश पहुँचे जहां उन्होंने शिवपुरी से राफ्टिंग करने के लिए तपोवन स्थित हेमन्त चौहान के गंगा हॉलिडे  कम्पनी से राफ्ट बुक करवायी और शिवपुरी से ऋषिकेश की ओर राफ्ट करते हुए आ रहे थे राफ्ट जैसे ही गोल्फ पोस्ट के पास पहुँची अचानक राफ्ट तेज गंगा में लहरों को झेल नही पायी और राफ्ट पलट गयी जिसमें सवार लगभग सात पर्यटक गंगा की लहरों में बहने लगे

जिनमें से दीपा उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी द्वारका मोड़, मैट्रो स्टेशन के पास दिल्ली की अत्यधिक पानी पेट मे चले जाने के कारण तबीयत बिगड़ गयी, किसी तरह उक्त युवती को गंगा की लहरों से बाहर निकाल कर सीपीआर दिया गया लेकिन कोई भी लाभ नही हो सका, जिसे राफ्टिंग व्यवसाय से जुड़े लोग एम्स लेकर पहुँचे जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया।फिलहाल थाना मुनिकीरेती राफ्ट के पलटने व युवती की मौत के सम्बंध में जांच में जुट गयी है।वर्ष 2019 के राफ्टिंग सत्र की सुरुआत गंगा के जलस्तर के घटने की बात कहकर राफ्टिंग टेक्निकल कमेटी ने राफ्टिंग के लिये मुनासिफ मानते हुए बीते 17 सितम्बर से सत्र को प्रारंभ किया गया है लेकिन तीन दिन बाद ही सत्र की सुरुआत मौत से होने के कारण राफ्टिंग व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ गयी है, जबकि माना जा रहा है कि अभी भी गंगा का जलस्तर बड़े होने के चलते राफ्टिंग करने के लिए सुरक्षित नही है, इसके बावजूद भी कुछ राफ्टिंग व्यवसायियों ने होड़ के चलते अपनी राफ्टों को गंगा में उतार दिया है। वही माना जा रहा है कि शासन-प्रशासन उक्त घटना के बाद गंगा के जलस्तर के घटने तक सुरक्षा के लिहाज से राफ्टिंग पर फिलहाल रोक लगा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here