पौड़ी में लॉकडाउन को सौ फ़ीसदी सफ़ल बनाने में दिन रात जुटा युवा आईएएस अधिकारी अंशुल सिंह..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी नगर और आसपास लॉकडाउन को सौ फीसदी सफल बनाने की कमान पौड़ी के उप जिलाधिकारी आईएएस अंशुल सिंह ने संभाली हुई है,अंशुल एक तेजतर्रार युवा अधिकारी है और बेहतरीन क्रिकेटर भी है,लेकिन आजकल उनकी जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गयी है,तड़के सुबह से लेकर देर रात तक पुलिस फ़ोर्स और होमगार्ड्स के जवानों के सहयोग से लोगों को सड़क पर न आने और घर पर रहने का निवेदन लगातार जारी है,लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग टू व्हीलर और फोर व्हीलर लेकर सड़कों पर उतर ही आते हैं या यूँ ही सड़क पर टहलते रहते हैं,जिसको लेकर अब अंशुल शख्ती भी दिखा रहे हैं,अंशुल ने सभी से दरख्वास्त की है कि यह शख्ती उन्हीं की भलाई के लिए हैं और वह कृपया वे सड़कों पर ना आयें और किसी भी तरह का पैनिक क्रिएट न करें,पौड़ी में राशन,दवाई समेत सभी जरूरी चीजें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और किसी भी गंभीर परिस्थिति में वे लोगों को पौड़ी शहर या शहर से बाहर जाने के परमिट भी जारी करेंगे,लोग धैर्य बनाकर रखें और खुद ही अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुये कोरोना के ख़िलाफ़ जंग जीतने में सहयोग करें।