Your Attention Pls. Dhan Singh Rawat.. Higher Education Minister,Uttarakhand

0
536

उत्तराखण्ड के पहाड़ी जनपदों में उच्च शिक्षा की बदतर हालात की बात करना बेमानी हो जाता है, जब स्वरोजगार के लिए चलाये जाने वाले ITI कॉलेजों के हालात ही बुरे हों,पौड़ी जनपद के राठ क्षेत्र के पैठाणी में ITI तो खोला गया,लेकिन इस ITI में मैकेनिकल इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रीशियन जैसे महत्वपूर्ण कोर्सों के इंस्ट्रक्टर ही नहीं हैं और तो और यँहा चलाये जा रहे कोर्सों की प्रायोगिक ट्रेनिंग के लिए उपकरण भी पूरे नहीं हैं, कटे में नमक यह कि यंहा तैनात उपनल कर्मचारियों को पिछले नौ महीने से वेतन भी नहीं मिला,पहाड़ी क्षेत्रो से पलायन रोकने के लिए रोजगारपरक कोर्सों का बेहतर तरीके से चलना जरूरी है,उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा मन्त्री धन सिंह रावत जी ये आपकी विधानसभा और आपका गृह क्षेत्र है जरा गौर फरमायें ताक़ि हालात बेहतर हों

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here