पहाड़ का हुनर अब पहाड़ में ही संवारेगा अपनी किस्मत..

0
431

पहाड़ का हुनर अब पहाड़ में ही संवारेगा अपनी किस्मत..
अम्बेश पन्त, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

कोरोना संक्रमण की मार हर कामगार पर पड़ी है,उन्ही में से उत्तराखण्ड के कुछ युवा जो देश के बड़े शहरों में काम कर रहे थे, उन्होंने अपने पहाड़ का रुख कर दिया है और यंही स्वरोजगार की संभावनायें तलाश रहे हैं,पहाड़ के युवा देश के जाने माने हेयर सैलून में भी कार्य कर रहे थे,अब ये युवा यंही रहकर हेयर्स कटिंग और अन्य तरह के कार्य करने के इच्छुक हैं,आम तौर पर हमारे पहाड़ी समाज के लोग इस तरह के काम में रुचि नहीं लेते,जबकि इस क्षेत्र में भी रोजगार की प्रबल सम्भावनाओं के साथ अच्छी कमाई होना भी तय है,अब इस क्षेत्र में भी हमारे पहाड़ के कई युवा अपना हुनर इस्तेमाल करने लगे हैं,ऐसे ही एक युवा राकेश जो एकेश्वर ब्लॉक के रहने वाले हैं, से “जागो उत्तराखण्ड” ने अपने स्टूडियो में बातचीत की..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here