हिन्दी भाषा में प्रथम डी. लिट् डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल की 119 वीं जयन्ती पर कार्यक्रम..

0
437

हिन्दी भाषा में प्रथम डी.लिट् डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल की 119 वीं जयन्ती पर कार्यक्रम..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

कल 13 दिसम्बर को भारतीय साहित्य के महान साहित्यकार स्वर्गीय डॉ.पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल की 119 वी जयंती उनके गाँव पाली में मनायी गयी, इस मौके पर हिन्दी भाषा अकादमी के संयुक्त सचिव वीरेंद्र पाल भी पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल की 119वी जयंती पर उनके गांव उनकी जयंती मनाने पहुंचे और हिन्दी भाषा के महत्व को छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों को समझाया,हिन्दी भाषा अकादमी के संयुक्त सचिव ने बताया की जल्द ही स्वर्गीय पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल का स्मृति स्थल उनके गाँव में बनाने के लिये वे प्रयास करेंगे,साथ ही स्वर्गीय पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल के साहित्यों को याद करते हुए वक्ताओं में कहा कि इतिहास के पन्ने अब बदल देने चाहिए और इसमें मुगल साम्राज्य और इनके युध्द की बजाय समाज को एक नई पहचान दिला चुके साहित्यकार और अन्य महान शख्सियतों को इतिहास में शामिल किया जाना चाहिये, साथ ही साहित्यकारों के साहित्यों को भी विशेष स्थान दिया जाना चाहिये, बताते चलें कि स्वर्गीय डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिन्दी साहित्य में प्रथम डी. लिट् थे और उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा के बल पर हिन्दी को साहित्य में उच्च स्थान दिलाने में अपनी विशेष भूमिका अदा की थी,इस अवसर पर आज भी पक्की सड़क से अछूते स्वर्गीय डॉ. बड़थ्वाल के गाँव पाली को पक्की सड़क बनाये जाने की मांग भी उठायी गयी,जिस पर संयुक्त सचिव ने बताया कि वे शासन के समक्ष इस माँग को प्रमुखता से रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here