तेज़ रफ़्तार कार का क़हर 15 बच्चों को रौंदा..

0
592

 BIG BREAKING

तेज रफ्तार कार ने 15 बच्चों को रौंदा, एम्स में भर्ती..

ऋषिकेश : ऋषिकेश के रायवाला में स्काउट गाइड के करीब 15 बच्चों को देहरादून से जा रही एक कार ने बुरी तरह रौंद दिया। सभी बच्चों को आरपीएफ पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया,बता दें कि यह सभी बच्चे मुरादाबाद डिवीजन के हैं और रायवाला में इनका पिछले 6 दिन से स्काउट गाइड का कैंप चल रहा था,रविवार को कैंप खत्म हो गया था,यह सभी बच्चे हरिद्वार जाने के लिए सड़क पर ऑटो का इंतजार कर रहे थे,आरपीएफ के एएसआई. आर सी. मंजेड़ा ने बताया कि हरिद्वार से इन्हें मुरादाबाद जाने के लिए ट्रेन लेनी थी, ऑटो का इंतजार करते वक्त करीब एक बजे देहरादून की तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बच्चों को रौंदती हुई निकल गई, वहीं शांतिकुंज के पास कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, तेज रफ़्तार कार की चपेट में आने वालों में,सोबन, शिखा पाल, विनायक, दीपक, रोहित,सवनीत, मनीषा, निशा,प्रभा, शिवानी, दीपक, सूरज, आशुतोष, विकाश वर्मा, आकाश वर्मा आदि शामिल हैं,इन बच्चों को आनन-फानन में ऋषिकेश के एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, कुछ बच्चों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है,वहीं पुलिस ने हरिद्वार के शांतिकुंज के पास कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here