एनएसए डोभाल ने की कुलदेवी माँ बाल कुँवारी की पूजा,गाँव में हुआ भव्य स्वागत..

0
513

एनएसए डोभाल ने की कुलदेवी माँ बाल कुँवारी की पूजा,गाँव में हुआ भव्य स्वागत..

कुलदीप बिष्ट,जागो ब्यूरो ,पौड़ी

पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक में स्थित अपने पैतृक गाँव पहुँचने पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का ढोल दमाऊ से पारम्परिक ढंग से भव्य स्वागत किया गया

 

गाँव के लोग उत्साहित थे, कि देश की सेवा में लगा इसी माटी का लाल उनके बीच पहुंचा है,साथ ही ग्रामीणों की उम्मीदें भी परवान चढ़ रही हैं कि प्रधानमन्त्री मोदी के नजदीकी होने का लाभ कंही न कंही उत्तराखण्ड और खास तौर पर पौड़ी जनपद को जरूर मिलेगा,इस इलाके में प्रस्तावित ल्वाली झील जिसे क्षेत्र के विकास की प्रमुख सीढ़ी माना जा रहा है, के मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पूरे होनी की सबको उम्मीद है,जबकि देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का गाँव यंही हो,स्वागत के बाद एनएसए डोभाल ने सपरिवार कुलदेवी माँ बाल कुँवारी की पूजा अर्चना की और ग्रामीणों को मिले,हर वर्ष 22 जून को उनके गाँव में कुलदेवी माँ बाल कुँवारी की पूजा होती है,इस बार पूजा में शामिल होने को डोभाल 2014 के बाद पाँच साल बाद पहुँचे थे,व्यस्त कार्यक्रम के चलते एनएसए डोभाल सपरिवार आज ही दिल्ली रवाना ही गये हैं, एनएसए डोभाल के दौरे के दौरान गढ़वाल कमिश्नर समेत जिले के सभी आला अधिकारी और प्रशासन चाक चौबन्द होकर उनके दौरे को सफल बनाने में जुटा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here