Leopard killed villager in Rajaji National Park…

0
396

राजाजी नेशनल पार्क में बुजुर्ग को गुलदार ने निवाला बनाया,पार्क में ही हाथी का बच्चा हुआ रेस्क्यू…

स्वरूप पुरी, जागो ब्यूरो,हरिद्वार


सोमवार शाम को घर से कुछ दूर नदी किनारे चुग रहे अपने मवेशियों लेने गए बुजुर्ग को गुलदार ने मार डाला,घटना रायवाला के पास मोतीचूर रेंज के सत्यनारायण सेक्शन से सटे मुर्गी फार्म मोहल्ले की है,मुर्गी फार्म निवासी सूरत सिंह (50) पुत्र स्वर्गीय आलम सिंह अपने पालतू मवेशियों को लेने सुसुवा नदी किनारे गया,इस दौरान उसकी भैंसे काफी देर तक पानी में नहाती रही,सूरत सिंह उनके इंतजार में वहीं नदी किनारे बैठ गया,देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन में गए,घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई,रात को ही पुलिस व मोतीचूर रेंज के कर्मियों ने नदी किनारे आसपास झाड़ियों में काम्बिंग की लेकिन अंधेरा होने की वजह से सफलता नहीं मिली,सुबह दुबारा काम्बिंग की गई,इस दौरान उसका अधखाया शव झाड़ियों से बरामद हुआ,सूचना पर पार्क निदेशक सनातन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति को गुलदार ने मारा और उठा कर जंगल ले गया,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है,वहीं क्षेत्र में बढ़ते गुलदार के आतंक और वन विभाग की कार्यशैली पर रोष जताते हुए लोगों ने पार्क निदेशक को खरी- खोटी सुनाई,बता दें कि उक्त क्षेत्र में लम्बे समय से आदमखोर गुलदार सक्रिय है,चार साल के अंदर अब तक 21 लोग आदमखोर गुलदार का निवाला बन चुके है
उधर राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की मोहण्ड नदी के किनारे गड्ढे में फसे हाथी के बच्चे को राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम ने आज ही रेस्क्यू भी किया…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here