उत्तराखण्ड की वीरांगना तीलू रौतेली की कर्मभूमि कांडा मल्ला में उनका जन्मोत्सव..

0
354

उत्तराखण्ड की वीरांगना तीलू रौतेली की कर्मभूमि कांडा मल्ला में उनका जन्मोत्सव..
जागो ब्यूरो विशेष:

तीलू रौतेली गढ़वाल,उत्तराखण्ड की ऐसी वीरांगना थी,जो केवल पन्द्रह वर्ष की उम्र में ही रण भूमि में कूद गयी थी,तीलू रौतेली को गढ़वाल की लक्ष्मीबाई भी कहा जाता है,लगातार सात साल तक तीलू ने अपने दुश्मनों को कड़ी चुनौती दी थी,पन्द्रह से बाईस वर्ष की आयु में सात युद्ध लड़ने वाले तीलू रौतेली संभवत: विश्व की एकमात्र वीरांगना हैं,08 अगस्त 1661 को उत्तराखण्ड की इस महान वीरांगना का जन्म पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लॉक के गुराड़ तल्ला गांव जो प्रसिद्द चौन्दकोट क्षेत्र में आता है में गढ़वाल के गोर्ला रौत थोकदार और गढ़वाल रियासत के राजा फतेह सिंह के सेनापति भप्पू रावत के घर में हुआ था,तीलू रौतेली ने अपना अधिकांश जीवन बीरोंखाल के कांडा मल्ला गाँव में ही बिताया,वीरांगना तीलू रौतेली की याद में आज भी कांडा मल्ला ग्राम व बीरोंखाल क्षेत्र के निवासी हर वर्ष कौथिग आयोजित करते हैं और ढोल दमाऊ निशाण के साथ तीलू रौतेली की प्रतिमा का पूजन भी किया जाता है, हर वर्ष तीलू रौतेली के नाम पर कौथिग में वॉलीबॉल मैच आदि का आयोजन भी कांडा मल्ला में किया जाता है,शत्रु को पराजय का स्वाद चखाने के बाद जब तीलू रौतेली लौट रही थी तो पूर्वी नयार में उनका स्नान करने का मन विश्राम करने को हुआ,उन्होंने अपनी तलवार कांडा गाँव के नीचे बह रही इस नदी के किनारे रख दी ,अचानक छुपे हुए कन्त्यूरी सैनिक ने तलवार उठा कर निहत्थी तीलू रौतेली पर वार किया, यह वार प्राण घातक साबित हुआ, कहा जाता है कि मरने से पहले तीलू ने अपनी कटार के वार से शत्रु सैनिक को यमलोक पहुंचा दिया।आज भी कांडा मल्ला बीरोंखाल में तीलू रौतेली का किला मौजूद है,तीलू रौतेली ने खैरागढ़ वर्तमान कालागढ़ को कत्यूरियों से मुक्त करवाया, सराईखेत में कत्यूरियों को परास्त करके तीलू ने अपने पिता भुप्पू रावत,जुड़वा भाइयों भगतू-पत्या और अपने होने वाले पति भवानी सिंह नेगी,सहेलियों बेला और देबकी व प्यारी घोड़ी बिंदुली समेत गढ़वाल के सैकड़ों वीर सैनिकों के बलिदान का बदला भी ले लिया,आज इस अवसर पर इस वर्ष “उत्तराखण्ड में स्वरोजगार के अवसर” विषय पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here