
विकासनगर से मोहित कुमार की रिपोर्ट
कोतवाली विकासनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बरोटीवाला में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है, शव लेहमन अस्पताल में है, सूचना पर उपनिरीक्षक सुरेश चंद बलूनी को वास्ते जांच मौके पर भेजा गया, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि प्रवीण पुत्र रोशनलाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बरोटीवाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून लांघा रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था, शुक्रवार को उसकी ड्यूटी फैक्ट्री में रात में थी, प्रवीण द्वारा ग्रह कलेश के चलते अपने कमरे की अंदर से कुंडी लगा ली, काफी देर तक कमरे में कोई हरकत ना होने के कारण परिजनों को शक हुआ तो, उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो प्रवीण द्वारा अपनी शर्ट से फंदा बनाकर छत के पंखे से झूल रहा था, परिजनों द्वारा प्रवीण को तत्काल नीचे उतारकर लेहमन अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्रवीण को मृत घोषित कर दिया गयामृतक के दो बेटे एक 12 वर्ष व एक 10 वर्ष का है, अभी तक की जांच में मृतक प्रवीण द्वारा गृह कलेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है,