दो कोरोना संदिग्ध क्वारंटाइन की खिड़की की ग्रिल तोड़कर फरार..

0
306

दो कोरोना संदिग्ध क्वारंटाइन की खिड़की की ग्रिल तोड़कर फरार..

नाजिम खान,जागो ब्यूरो काशीपुर:

काशीपुर में क्वारंटाइन किए गए दो कोरोना संदिग्ध फरार हो गये हैं, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया,एएसपी राजेश भट्ट के मुताबिक दोनों संदिग्धों के परिवार वालों से संपर्क साधा जा रहा है,जल्द ही इन्हें पुनः क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा,दरअसल यूपी के बिजनौर निवासी सुखबीर सिंह व नैनीताल के हल्द्वानी निवासी मोहम्मद यूनिस को उत्तराखण्ड के बॉर्डर से गुरुवार की देर रात पकड़ा गया था,जिसके बाद दोनों संदिग्धों को आईआईएम के हॉस्टल में बनाये गये एकांतवास सुविधा केंद्र में क्वारंटाइन किया गया था,दोनों संदिग्ध कल बाजपुर रोड स्थित आईआईएम के हॉस्टल में बनाये गये क्वारटाइंन से सुबह कमरे की खिड़की तोड़कर भाग गये,खिड़की तोड़कर भागने की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि दोनों संदिग्धों के परिजनों से संपर्क साधा जा चुका है,जल्द ही दोनों संदिग्ध पुनःक्वारंटाइन कर दिए जाएंगे,आपको बताते चलें कि काशीपुर में दो क्वारटाइंन सेंटर में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here