अज़ब-ग़जब!पौड़ी के कोट ब्लॉक में जंगल में बाघ-भालुओं के बीच पेड़ के नीचे संस्थागत क्वारंटाइन एक नवयुवक..
जागो ब्यूरो एक्सक्लूसिव:
महेंद्र सिंह पटवाल गुसाईं, ग्राम ढुंगी,पोस्ट ऑफिस जामलाखाल, कोट ब्लॉक ,पौड़ी पिछले छः दिन से जंगल में पेड़ के नीचे बाघ,भालुओं और अन्य हिंसक जानवरों के बीच क्वारंटाइन है,जी हाँ ये सच है!दरअसल पिछले दिनों महेन्द्र अपने गोट फार्म के लिये बकरियाँ लेने राजस्थान के अजमेर जिले के कडेल गाँव से अपने गाँव ढुंगी पहुँचा,जिस कारण उसे पास के गाँव कांडी के विद्यालय में क्वारंटाइन होना पड़ा,लेकिन एक ही रात विद्यालय में गुजारने के बाद ग्रामीणों ने दूसरे गाँव के व्यक्ति को अपने गाँव के स्कूल में न रखने की दलील देते हुये,उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया,तब से महेंद्र जंगल में ही रह रहा है,जँहा उसे जान का भी खतरा है,महेंद्र ने स्वयं शूट किये गये वीडियो के माध्यम से “जागो उत्तराखण्ड” को बताया कि उसने उक्त घटनाक्रम की जानकारी एसडीएम पौड़ी और बीडीओ कोट को भी दी,लेकिन बीडीओ कोट ने तो अपने पद की भी गरिमा नहीं रखी और महेंद्र को माँ की गाली देते हुये फ़ोन काट दिया,स्वयं की मेहनत से स्वरोजगार की कोशिश करने वाले नवयुवक से इस तरह का अमानवीय व्यवहार सभी जिम्मेदार अधिकारियों और पहाड़ी समाज के लिये बेहद निंदनीय है,उम्मीद है कि इस वीडियो को देखने के बाद ही सही जिला प्रशासन महेन्द्र की कुछ तो सुध ले!