20 सालों में सत्ता में रही सरकारों द्वारा पूरी तरह नजरअंदाज उत्तराखण्ड का “आम आदमी” 2022 में चलायेगा झाड़ू!..

0
253

20 सालों में सत्ता में रही सरकारों द्वारा पूरी तरह नजरअंदाज उत्तराखण्ड का “आम आदमी” 2022 में चलायेगा झाड़ू..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

आम आदमी पार्टी पार्टी के डिजिटल वैनस देश की राजधानी दिल्ली में लागू केजरीवाल सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार करने उत्तराखण्ड की विभिन्न विधानसभाओं में निकल पड़ी हैं,उत्तराखण्ड की सभी 70 विधानसभाओं के शहरों और घर-गाँव में जाकर,इन डिजिटल वैनस के माध्यम से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जनता से सीधा सवाल पूछ रहे हैं,कि आप उत्तराखण्ड में 2022 में बनने वाली सरकार से क्या चाहते हैं?जनता भी खुलकर अपना 20 सालों का दुःख-दर्द “आप”के डिजिटल वाहनों के साथ पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से साझा कर रही है,आम जनता जिसमें बुजुर्ग,महिलायें,युवा सभी शामिल हैं,पिछले 20 सालों में पानी,स्वास्थ्य,शिक्षा, सड़क, रोजगार को लेकर अपने सवालों को अनसुना करने को लेकर उत्तराखण्ड में रही सरकारों और उनके नुमाइंदों को जमकर लताड़ लगा रही है,पौड़ी विधानसभा में विधानसभा प्रभारी मनोहर लाल पहाड़ी,संगठन मन्त्री,अब्बल सिंह और प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी समेत कई कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता से सीधा संवाद कायम कर रहे हैं,आप कार्यकर्ता द्वारा आम जनता से 2022 के लिये उनके मन को टटोलते हुये ये सवाल भी पूछा जा रहा है,कि क्या वे आगे भी ऐसा ही चलना देना चाहते हैं,जैसा पिछले 20 साल तक उनसे होता रहा है?जनता का सीधा सा जवाब है कि हरगिज़ नहीं!अब 2022 में वह ऐसा नहीं होने देंगे और उत्तराखण्ड में अब तक राज करने वाले राष्ट्रीय दलों पर इस बार “झाड़ू” चलाएंगे और इस सफाई अभियान के माध्यम से उत्तराखण्ड में बुनियादी मुद्दों पर काम करने वाली सरकार को सत्ता पर काबिज़ करवाएंगे,जिससे 20 सालों से उनके साथ हुए सौतेले व्यवहार का बदला लेकर,उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन के शहीदों के सपनों को पूरा किया जा सके।पौड़ी विधानसभा के अंतर्गत अभी तक यह डिजिटल वैन दो दर्जन से ज्यादा गाँवों में जनसंवाद कर चुकी है,”आप” कार्यकर्ताओं द्वारा अभी तक पौड़ी विधानसभा के ज्वाल्पादेवी,थापली, भ्यूंली,धारकोट,तोली, भिमली आदि में जनसभा की जा चुकी है और गोदीखाल, क्वाला,नौगाँव, कठूड़,ख्वीड़, सौंदयूं,अगरोड़ा,बूंगा, किवर्स आदि गाँवों में व्यापक जनसम्पर्क किया जा चुका है,जिसमें भारी भीड़ उमड़ी है,”आप” की ये डिजिटल वैनस “आप” कार्यकर्ताओं की मदद से मार्च के मध्य तक उत्तराखण्ड की सभी 70 विधान सभाओं के सभी गाँवों और शहरों तक “आप” की नीतियों का प्रचार-प्रसार अभियान पूरा कर लेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here