गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी में हर्षोउल्लास से मना 2020 का गणतन्त्र दिवस समारोह..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
https://youtu.be/D9klhR8O6YM
गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी में गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,कंडोलिया मैदान में आयोजित पुलिस जवानों की परेड,सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नन्हे बाल कलाकरो के रंगारंग कार्यक्रमों,विभिन्न विभागों की झांकियों समेत कई शानदार कार्यक्रमों के साथ गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी में 71वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्य तरीके से मनाया गया,इस मौके पर पहले आयुक्त गढ़वाल मण्डल रविनाथ रामन ने तिरंगा फहरा कर गणतन्त्र दिवस समारोह का शुभारम्भ किया,इसके बाद कंडोलिया मैदान में भव्य गणतन्त्र दिवस पुलिस जवानों की परेड की सलामी पौड़ी जनपद के प्रभारी मन्त्री-कृषि मंन्त्री सुबोध उनियाल ने ली,पुलिस के जवानों ने महिलाओं को मुसीबत में फंसने पर आत्मनिर्भर बनकर अपना बचाव करने के तरीक़ों को समझाया,गणतंत्र दिवस के मौके पर आईजी गढ़वाल अजय रौतेला भी मौजूद रहे,जिन्होंने पुलिस जवानों की बेहतरीन परेड के लिये तारीफ़ की,गणमान्य अतिथियों ने प्रदेश और ख़ासतौर पर गढ़वाल मण्डल की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी है।