सत्ताधारी बीजेपी के विधायक/मन्त्री,नेता बिना कोरोना टेस्ट कराये न जायें जनता के बीच:नवल किशोर,पूर्व विधायक प्रत्याशी काँग्रेस..

0
227

सत्ताधारी बीजेपी के विधायक/मन्त्री,नेता बिना कोरोना टेस्ट कराये न जायें जनता के बीच:नवल किशोर,पूर्व विधायक प्रत्याशी काँग्रेस..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी विधानसभा क्षेत्र से काँग्रेस प्रत्याशी रहे नवल किशोर ने पर्यटन मंत्री के सपरिवार कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद प्रदेश की पूरी कैबिनेट के संक्रमित होने की संभावना पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि पर्यटन मंत्री पर कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में कार्यवाही होनी चाहिये, उन्होंने कहा कि पर्यटन मन्त्री समेत पौड़ी विधायक और बीजेपी के कई दूसरे विधायक व नेता लगातार देहरादून और देश के दूसरे हिस्सों से पौड़ी आकर दौरे कर रहे हैं और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहे हैं,जिससे इनके द्वारा जनता को कोरोना संक्रमण का भयंकर खतरा है,इसलिये बीजेपी के सभी विधायकों/नेताओं और मंत्रियों का कोरोना टेस्ट कराये जाने के उपरान्त ही उन्हें जनता के बीच आने दिया जाये, क्योंकि इनमें से कई को कोरोना संक्रमण होने की प्रबल सम्भावना है,उन्होंने कहा कि कांग्रेसजनों ने कोविड-19 गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुये जनता को राहत पहुंचाने में शासन-प्रशासन ने तमाम किस्म की अड़चनें पैदा की,लेकिन सरकार के नेताओं और मन्त्रियों द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर शासन-प्रशासन की ऑंखें बन्द हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here