पौड़ी के डॉ. विपिन पोखरियाल अपनी जान को जोख़िम में डाल लड़ रहे कोरोना से जंग..

0
293

पौड़ी के डॉ. विपिन पोखरियाल अपनी जान को जोख़िम में डाल लड़ रहे कोरोना से जंग..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

देहरादून के दून अस्पताल में एमडी माईक्रो- बायोलोजिस्ट के पद पर तैनात डॉ.विपिन पोखरियाल कोरोना से लड़ने वाली फ्रण्ट लाइन मेडिकल टीम को लीड कर रहे हैं, डा. पोखरियाल मूल रूप से पौडी गढ़वाल के राठ क्षेत्र से हैं। डा. पोखरियाल व उनकी टीम ने देहरादून शहर के अलग-अलग इलाकों में कई जगह से कोरोना संदिग्धों के बहुत सारे सैंपल और टेस्ट किये,जिसमें दिल्ली मरकज से जुड़े हुये चौदह जमातियों के टेस्ट पॉजिटिव पाये गये,कुछ दिन पहले उन्हें गले में दर्द, खाँसी, बुखार आदि लक्षण दिखाई दिये

काँटेक्ट हिस्ट्री को देखते हुए उन्हें डॉक्टर्स की रेख-देख में पाँच दिन तक दून अस्पताल में ही आईसोलेट किया गया,कल डा. विपिन पोखरियाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ जाने से सभी ने राहत की साँस ली है,अब डा. पोखरियाल को डिस्चार्ज कर घर में ही होम क्वारंटाइन किया गया है

“जागो उत्तराखण्ड” से बातचीत में डॉ. पोखरियाल ने बताया कि स्वस्थ होने के बाद वे दोबारा कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में उतरेंगे और उन्हें पूरा विश्वास है कि जनसहयोग से भारत और देवभूमि उत्तराखण्ड कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में जीत कर बाहर आयेगा, पौड़ी गढ़वाल के कोरोना वैरियर डॉ. पोखरियाल को “जागो उत्तराखण्ड”का बड़ा सैल्युट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here