पौड़ी के खिर्सू ब्लॉक की कठूड़ ग्राम पंचायत सीएम राहत कोष में योगदान करने वाली पहली ग्राम पंचायत बनी..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव कार्यो के लिए सीएम राहत कोष में धनराशि देने के लिए ग्राम पंचायतें भी आगे आ रही हैं,विकासखण्ड खिर्सू की कठूड़ ग्राम पंचायत ने सीएम राहत कोष में ग्यारह हजार की धनराशि का योगदान किया है,कठूड़ ग्राम पंचायत जनपद की पहली ग्राम पंचायत है,जिसने सीएम राहत कोष में आर्थिक सहयोग किया है,ग्रामीणों को सीएम राहत कोष में योगदान करने हेतु प्रोत्साहित करने में रेडक्रास सोसाइटी के जनपद अध्यक्ष केसर सिंह असवाल जी का भी अहम योगदान रहा है,जो गाँव की गलियों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जगह-जगह जागरूकता पोस्टर लगा कर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रहे हैं
शनिवार को ग्राम पंचायत की ओर से उप प्रधान आकाश सिंह व ग्रामीण संजय कुमार ने एडीएम डा. एस.के. बरनवाल को ग्यारह हजार की धनराशि का चेक भेंट किया,डॉ. बरनवाल ने ग्रामवासियों और रेडक्रास सोसाइटी के जनपद अध्यक्ष केसर सिंह असवाल जी की सराहना करते हुये कहा कि ग्राम सभा का यह योगदान प्रेरणादायक है,ग्रामीण स्वयं जागरूक होने के साथ-साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के प्रति भी अपना योगदान दे रहे हैं
उक्त राशि को तत्काल सीएम राहत कोष में भेज दियाजायेगा,उपप्रधान,आकाश सिंह एवं ग्रामीण संजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए एक जुट होकर सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।