अगले पखवाड़े के अंदर पूरी होगी जिला पंचायत में हुये घोटालों की जाँच:हिमांशु खुराना, सीडीओ पौड़ी
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने आज जिला पंचायत पौड़ी में हुए हुए वित्तीय अनियमितता की शिकायत से संबंधित जांच के संबंध में एक बैठक ली,उन्होंने बताया कि अगले एक पखवाड़े के अंदर जिला पंचायत पौड़ी में हुए वित्तीय अनियमितताओं की जांच पूरी कर ली जाएगी ,पौड़ी के आरटीआई कार्यकर्ता करन रावत की शिकायत पर कमिश्नर गढ़वाल रविनाथ रामन ने जिला पंचायत पौड़ी पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच सीडीओ पौड़ी हिमांशु खुराना को सौंपी थी,जाँच एक महीने के अंदर पूरी होनी थी,लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने से यह जांच लंबित थी,,सीडीओ पौड़ी खुराना ने “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा उनके कार्यालय के बाहर वर्षों से लगे त्रुटिपूर्ण निर्देशिका पट में खामी के बारे में उन्हें जानकारी देने पर तेज़ तर्रार कार्यशैली दिखाते हुए उसे तत्काल हटावा दिया गया,जिसमें उनसे मिलने का समय सोमवार और शनिवार को 10:00 से 11:30 और अन्य कार्य दिवस को भी 10:00 से 11:30 बताया गया था, उन्होंने कहा कि वह जनहित के कामों के लिए कार्यालय में हर वक्त उपलब्ध हैं,उनकी तेजतर्रार कार्यशैली से जिला पंचायत में हुये घोटालों की शीघ्र जाँच पूरी होने और दोषियों पर जल्द कार्यवाही होने की उम्मीद भी जग गयी है।