ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे पर ट्रक से भिड़ंत में बाइक सवार की दर्दनाक मौत..
कपिल पँवार,जागो ब्यूरो श्रीनगर:
श्रीनगर में ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे पर ट्रक से भिड़ंत में बाइक सवार की दर्दनाक मौत की सूचना है,हादसा धारी देवी के पास हुआ है,मृतक चमोली में तैनात सरकारी कर्मचारी बताया जा रहा है,मृतक के पास मिले यात्रा पास के मुताबिक बाइक सवार रूड़की जा रहा था,यात्रा पास में माता जी की तबियत खराब होना बताया गया था घर जाने का कारण।