पौड़ी में कूड़ा उठाने की गाड़ी से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का आमंत्रण…
जागो ब्यूरो रिपार्ट:
पौड़ी में आज मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शरदोत्सव के उद्घाटन के लिये पहुँच रहे हैं,इससे पूर्व मुख्यमन्त्री के कार्यक्रम की सूचना जनसामान्य को देने के लिये नगरपालिका परिषद पौड़ी का कूड़ा उठान वाहन लाउडस्पीकर से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की उदघोषणा करते हुये शहर भर में घूमता रहा,शरदोत्सव जैसे सालाना सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री का शहर में आना मुख्यमन्त्री से शहर को कुछ मिलने के रूप में भी देखा जाता है, ऐसे में नगरपालिका के कूड़ा उठान वाहन से मुख्यमन्त्री के कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार होने के बाद शहर को मुख्यमंत्री से क्या सौगात मिल पाती है? ये देखने वाली बात होगी!