पौड़ी शरदोत्सव का सीएम त्रिवेंद्र ने किया रंगारंग शुभारम्भ…

0
689

पौड़ी शरदोत्सव का सीएम त्रिवेंद्र ने किया रंगारंग शुभारम्भ…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज अपने एक दिवसीय पौड़ी दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने 5 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमो की सन्ध्या शरदोत्सव का ध्वजारोहण कर शुभारम्भ कर दिया रांसी हैलीपेड से सर्किट हॉउस पहुंचे सीएम पॉलीथिन प्रयोग पर कार्यकर्ताओ पर सख्त नजर आये सीएम ने कार्यकर्ताओ को पॉलीथिन प्रयोग न करने की हिदायत दी दरअसल सीएम का स्वागत करने के लिए कई कार्यकर्ताओ ने उन्हें पॉलीथिन में लिपटे फूल के बुगे भेट किये तो सीएम नाराज हो उठे उन्होंने बताया की पॉलीथिन प्रयोग में न आये इसके लिए वे राजधानी में हाजरो की तादाद में शामिल मानव श्रंखला के जरिये जन जन तक पॉलीथिन प्रयोग में न लाने का कड़ा सन्देश दिलवा चूके हैं बावजूद इसके अभी तक उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओ ही इन नियमो से अनजान बन रहे हैं सीएम ने सर्किट हॉउस में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षा और उपाधयक्षा से भी मुलाकत की और बताया की कई नए चेहरे जो राजनीति में पहली बार शामिल हुए उन्हें उनके दायित्व समझाने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला के जरिये कार्य निर्व्हन का प्रशिक्षण भी दिलवाया जायेगा वहीँ सीएम ने नगर पालिका के नवनिर्मित गेस्ट हॉउस और कर्मचारी आवासो का लोकार्पण भी किया जिसके बाद सीएम ने शरदोत्सव में शिरकत की और जनता को बताया की पौड़ी की खोई रौनक को वापस लाने के लिए उनकी सरकार ने कई कदम उठाये है जिसमे अब वे अयोध्या राम मन्दिर की तर्ज पर भक्तो के लिए पौड़ी में सीता माता भूसमाधि स्थल फलस्वाडी को पर्यटन सर्किट के तौर पर विकसित करेंगे जिससे राम के साथ ही सीता माता को भी भक्त याद करने के लिए पौड़ी पहुंचेंगे जिससे पर्यटन को नई पहचान भी मिल पायेगी सीएम ने ये भी बताया की एनसीसी अकादमी के पौड़ी में खुलने से 36000 से अधिक युवा जब अकाडमी में प्रशिक्षण लेंगे तो पौड़ी का व्यापार भी तरक्की करेगा, सीएम ने बताया की सांस्कृतिक कार्यक्रमो की सन्ध्या शरदोत्सव आने वाले समय में इतना भव्य रूप लेगा की पलायन कर चुके प्रवासियो के साथ ही पर्यटक भी संस्कृति के रंग में झूमने के लिए पौड़ी पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here