पौड़ी में गढ़वाल कमिश्नर और डीएम ने सफाई अभियान के साथ मनाया योग दिवस

0
321

पौड़ी में गढ़वाल कमिश्नर और डीएम ने सफाई अभियान के साथ मनाया योग दिवस
कुलदीप बिष्ट पौड़ी

पौड़ी में योग दिवस के मौके पर गढ़वाल कमिश्नर समेत जिलाधिकारी व अन्य जिले के अधिकारियों ने शहर में साफ़ सफाई करने के पश्चात योगाभ्यास किया,कण्डोलिया वन पंचायत पर छाये गन्दगी का अम्बार को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिम्मेदार विभाग पर नाराजगी जाहिर करते हुए सिविल सोयम वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को धारा 133 के तहत नोटिस भेजने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिए हैं,इस दौरान वन पंचायत पर पड़ी गन्दगी को गढ़वाल कमिश्नर समेत जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी व अन्य जिले के अधिकारियों ने साफ़ किया और बताया कि स्वच्छता के बीच ही योगाभ्यास सम्भव है,वहीँ योग दिवस के मौके पर पौड़ी के इंडोर हाल में योग किया गया और योग प्रणाली अपनाकर “करे योग रहे निरोग” की थीम आम जन तक पहुंचाई गई , योगा ट्रेनर ने प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, अनुलोम- विलोम समेत कई स्टेप्स प्रशिक्षुको को सिखाये और योग पद्दति को हर दिन अपनी जीवनचर्य में शामिल करने को कहा,जिससे हर शरीर और मन स्वस्थ रहे,इस दौरान आला अधिकारियों के साथ साथ आम जन ने भी योगाभ्यास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here