एनसीसी अकादमी देवप्रयाग से पौड़ी शिफ्ट करने को लेकर भाजपा -काँग्रेस आमने सामने..

0
528
एनसीसी अकादमी को पौड़ी शिफ़्ट करने पर देवप्रयाग में विरोध प्रदर्शन

एनसीसी अकादमी देवप्रयाग से पौड़ी शिफ्ट करने को लेकर भाजपा -काँग्रेस आमने सामने..

कमल पिमोली,जागो ब्यूरो, श्रीनगरः देवप्रयाग ब्लॉक के श्रीकोट माल्डा में स्थापित होने वाली एनसीसी अकादंमी को पौड़ी शिफ्ट किए जाने पर सियासत लगातार जारी है,जहाँ पूर्व शिक्षा मंत्री,मन्त्री प्रसाद नैथानी ने एनसीसी अकादमी पौडी शिफ्ट न किये जाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ हिंडोलाखाल मे आन्दोलन शुरू कर दिया है,वहीं भाजपा व कांग्रेस में एनसीसी अकादमी को शिफ्ट किए जाने को लेकर एक दूसरे पर राजनैतिक बयानबाजी कर रहे हैं,एनसीसी अकादमी पौड़ी शिफ्ट करने को लेकर जहाॅ उच्च शिक्षा मन्त्री धन सिंह रावत का कहना है कि एनसीसी अकादमी के पौड़ी में बनने से पौड़ी का विकास होगा वहीं पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत का कहना है कि पौड़ी के विकास के लिए निश्चित तौर पर बड़े निदेशालय खोलने की जरूरत है

पौड़ी कैबिनेट के दौरान कोट ब्लॉक के देवार गाँव में एनसीसी अकादमी खोलने पर लगी थी मुहर
एनसीसी अकादमी को पौड़ी शिफ़्ट करने पर देवप्रयाग में विरोध प्रदर्शन

इस तरह देवप्रयाग में बन रही एनसीसी अकादमी को पौड़ी शिफ्ट करना झगड़ा खडा करना है,आपको बता दें कि पौडी में आयोजित केबिनेट बैठक मे देश की पाँचवी एनएससी अकादमी को पौडी के देवार गाँव मे बनाने की मंजूरी दी गई,इससे पहले काँग्रेस सरकार के समय में इस अकादमी का शिलान्यास भूमि पूजन टिहरी जनपद की देवप्रयाग विधानसभा के श्रीकोट माल्डा गांव मे हो चुका था,अकादमी के लिए गाँव वालों ने अपनी जमीन भी दान मे दे दी थी,लेकिन सत्ता बदलते ही भाजपा ने काँग्रेस सरकार के इस फैसले को पलट दिया और अब अकादमी पौडी जिले के देवार गाँव मे बनाने की कवायद की जा रही है,जिसके बाद फिर एक बार काँग्रेस और बीजेपी एक दूसरे के आमने-सामने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here