पहाड़ों में जमकर बारिश, घाट हुए जलमग्न..

0
269
श्रीनगर में अलकनन्दा उफान पर घाट हुये जलमग्न

पहाड़ों में जमकर बारिश, घाट हुए जलमग्न..

कमल पिमोली,जागो ब्यूरो, श्रीनगर:पहाड़ो मे हो रही बारिश और श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील से लगातार पानी छोडे जाने के कारण श्रीनगर मे अलकनन्दा नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ रहा है, फिलहाल अलकनन्दा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है,लेकिन ऐतिहातन घाट पर जाने वालों को प्रशासन द्वारा नदी किनारे न जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है,दरअसल चमोली और रूद्रप्रयाग में हो रही भारी बारिश से श्रीनगर के अलकनंदा, अल्केश्वर घाट जलमग्न हो गये हैं

श्रीनगर में अलकनन्दा उफान पर घाट हुये जलमग्न

बीते कुछ दिनों में नगर क्षेत्र में हुई बारिश से भी नदी का जलस्तर बढा है,जलस्तर बढने से तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं,वहीं जलमग्न घाटों पर युवा व स्थानीय गर्मी से राहत पाने के लिए पहुॅच रहे हैं और पूरी तरह पानी में डूब चुके घाट में उतर कर सेल्फी भी ले रहें हैं,जो किसी बड़े हादसे को न्यौता भी दे रहा है, जल आयोग का कहना है कि वे नदी के बढते स्तर पर नजर बनाये हुए हैं, जो फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here