सीओ जोशी ने लैंसडाउन थाने का किया औचक निरीक्षण..
भगवान सिंह, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
जनपद के पर्यटक स्थल लैंसडाउन में पुलिस की कार्य प्रणाली को जांचने के लिए सीओ कोटद्वार अनिल जोशी ने कोतवाली लैन्सडाउन का औचक निरीक्षण किया,जिसमें उन्होंने सभी व्यवस्थाओ को ठीक पाया,सीओ कोटद्वार ने यहां पहुँच कर अस्त्र-शस्त्रों का निरीक्षण किया और जवानों को इनका सही ढंग से रख रखाव करने की हिदायद दी,लैंसडाउन कोतवाली के अन्तर्गत क्षेत्र में यात्रा काल के दौरान जाम की समस्या आम रहती,जिसको सुधारने की भी हिदायत सीओ कोटद्वार द्वारा लैंसडाउन पुलिस को दी गयी है।