चौबट्टाखाल विधानसभा की आंतरिक सड़कें दे रही बड़ी दुर्घटनाओं को दावत..
पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा के अन्तर्गत कई आन्तरिक सड़कें दुर्घटनाओं को न्योता दे रही हैं, “जागो उत्तराखण्ड” जनमंच के जागरूक कार्यकर्ता जगह-जगह से सड़कों की बदहाली की तस्वीर और वीडियो लगातार भेज रहे हैं
इनस पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों और टूटे हुये पुश्तों के कारण कई दुपहिया सवार और चौपहिया दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं,अगर जल्द इन सड़कों पर पड़े गड्ढो को नहीं भरा गया और पुश्तों को समय रहते ठीक नहीं किया गया, तो इन सड़कों से कभी भी बड़ी दुर्घटना की ख़बर आ सकती है,मौजूदा फ़ोटो/वीडियो रीठाखाल के पास नाई- बौन्दर-जड़दादेवी सम्पर्क मार्ग पर दुर्घटना को न्योता देते बड़े-बड़े गड्ढो का है,यंहा पर कपटलगाँव के पास सड़क कुछ ज्यादा ही क्षतिग्रस्त है “जागो उत्तराखण्ड” जनमंच के संचालक मण्डल के सक्रिय सदस्य भास्कर द्विवेदी ने इसकी शिकायत तहसीलदार चौबट्टाखाल के माध्यम से जिलाधिकारी पौड़ी को प्रेषित करते हुये उनसे लोक निर्माण विभाग के सम्बंधित खण्ड को जल्द सड़क रिपेयर करने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया है