पूर्व सैनिक-पर्यावरणविद और समाजसेवी रमेश बौड़ाई की गुन्डे ने चबाई उंगली..

0
457

पूर्व सैनिक-पर्यावरणविद और समाजसेवी रमेश बौड़ाई की गुन्डे ने चबाई उंगली..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

बीरोंखाल क्षेत्र के नंदाखेत गाँव के निवासी पूर्व सैनिक और “चीड़ हटाओ बांज लगाओ” आंदोलन के प्रणेता पर्यावरणविद और समाजसेवी रमेश बौड़ाई पिछले दिनों फरसाड़ी निवासी स्थानीय आपराधिक प्रकृति के व्यक्ति प्रदीप नेगी उर्फ “बूजा” के हमले का शिकार हो गये,आरोप है कि प्रदीप नेगी ने रमेश बौड़ाई के घर के पास ही उनपर जानलेवा हमला कर बौड़ाई की बायें हाथ की उंगली चबा दी,घटना को वीडियो द्वारा भी रिकॉर्ड किया गया है, दरअसल प्रदीप नेगी उर्फ “बूजा”के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और वह कई लोगों से मारपीट भी कर चुका है,बौड़ाई द्वारा अपना मेडिकल करवाकर थाना थलीसैंण में प्रदीप नेगी उर्फ “बूजा” के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करायी है,जिसकी स्थानीय पुलिस पड़ताल कर रही है प्रदीप नेगी उर्फ “बूजा”द्वारा उंगली चबाये जाने से उंगली लगभग शरीर से अलग होकर लटक गयी, जिसका इलाज करवाने के लिये बौड़ाई को दिल्ली के आरआर सैनिक अस्पताल में अपना इलाज करवाना पड़ रहा है और अभी तक उनकी उंगली पूरी तरह से ठीक भी नहीं हुयी है,बौड़ाई ने पुलिस और प्रशासन से अनुरोध किया है कि प्रदीप नेगी उर्फ़ बूजा से उनकी जान-माल की सुरक्षा की जाये,क्योंकि वह एकांत में रहते हैं और प्रदीप नेगी उर्फ़ “बूजा” ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है और साथ ही वह उनके घर के पास से गुजरते हुए उंगली चबाने का इशारा करते हुये उनको धमका भी रहा है,बौड़ाई ने कहा है कि प्रदीप नेगी उर्फ “बूजा” के खिलाफ कई अपराधिक मामले हैं और वह कई लोगों से मारपीट भी कर चुका है,पौड़ी के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने घटना का वीडियो देखकर प्रदीप नेगी उर्फ “बूजा” के खिलाफ ससंगत कानूनी धाराओं में कार्रवाही का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here