श्रीनगर के कमलेश्वर मन्दिर में घृत कमल पूजा की तैयारियाँ जोरों पर..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
श्रीनगर गढ़वाल के प्रसिद्ध कमलेश्वर महादेव मंदिर में होने वही घृत कमल पूजा की तैयारियां तेज हो गयी हैं,माघ शुक्ल सप्तमी को होने वाली यह पूजा इस वर्ष पहली फरवरी को आयोजित की जायेगी,जिसमें मन्दिर के महन्त दिगम्बर अवस्था मे भगवान के शिवलिंग की लौट परिक्रमा कर भगवान शिव को बावन प्रकार का भोग लगा कर लिंग को घी से ढकेंगे,इस पूजा में हिस्सा लेने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु मंदिर में पहुचेंगे,जिनके रहने की व्यवस्था करने में मंदिर प्रशासन जुटा हुआ है,मन्दिर के महन्त आशुतोष पुरी ने बताया कि मन्दिर से जुड़े सभी भक्त भव्य पूजा की तैयारियों में जुटे हैं।