चमोली पुलिस के जवान की शराब पीकर सरेआम दबंगई…

0
309

चमोली पुलिस के जवान की शराब पीकर सरेआम दबंगई…
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

चमोली पुलिस के जवान की सरेआम दबंगई देखने को मिली है, वाकया बुद्धवार की शाम का है जब पुलिस के एक जवान की कुछ छात्रों से कहासुनी हो गयी,छात्रों का कहना है की वो पानी की लाईन ठीक करवा रहे थे और आपस मे बातचीत कर रहे थे,ऐसे मे एक जवान जो नशे की हालत में था, उनसे उलझ गया और गाली गलौच करने लगा,घटना स्थल से पुलिस छात्रों को थाने ले गयी और बाद में वँहा छात्रों और पुलिस के बीच समझौता हो गया,लेकिन पहाड़ के शांतिपूर्ण माहौल को अगर मित्र पुलिस ही अशान्त करे तो यह चिंतनीय विषय है,बडा प्रश्न यह उठता है कि पुलिस की वर्दी मे सरेआम गाली गलौच करने वाले इस पुलिसकर्मी पर क्या कोई कार्यवाही होगी? या यूँ ही मामला रफा दफा कर दिया जायेगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here