पौड़ी के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में विदेशी सैलानियों की मौजूदगी से कोरोना के खतरे पर अलर्ट!

0
222

पौड़ी के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में विदेशी सैलानियों की मौजूदगी से कोरोना के खतरे पर अलर्ट!

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में अभी भी लगभग 300 के आसपास विदेशी पर्यटक ठहरे हुए हैं और इनसे कोरोना के वायरस के फैलने की संभावना बनी हुई है,जिसको लेकर “जागो उत्तराखण्ड”ने पौड़ी के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल से अपनी चिन्ता प्रकट की,उन्होंने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग की चार टीमों को स्वर्गाश्रम क्षेत्र में सक्रिय कर दिया गया है,जोकि लगातार विदेशी पर्यटकों की मॉनिटरिंग और उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है,पिछले दिनों इसी इलाके में एक इटली की पर्यटक को कोरोना के संदिग्ध होने पर एम्स में भर्ती कराया गया है,जहां से उसका सैंपल कोरना की पुष्टि के लिए भेजा गया है ,पौड़ी जनपद के इस इलाके में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं और काफी लम्बे समय तक यहां पर प्रवास पर भी रहते हैं,अगर इनका सही ढंग से परीक्षण नहीं किया गया तो यहां से कोरोना वायरस के फैलने की संभावना बन सकती है,जिसको लेकर “जागो उत्तराखण्ड”द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में इस गम्भीर मुद्दे को लाने के बाद अब उम्मीद है कि स्वर्गाश्रम क्षेत्र में और ज्यादा विदेशी पर्यटकों की आमद पर फिलहाल नियंत्रण किया जाएगा और जो विदेशी पर्यटक इस इलाके में मौजूद हैं,उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर कोरोना वायरस के होने या ना होने की पुष्टि करके कोरोना से होने वाले खतरे को भी न्यूनतम किया जाएगा ,इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रमोशन में आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलनकारी कर्मचारियों से भी निवेदन किया है कि फिलहाल वे अपनी हड़ताल टाल दें,क्योंकि इस समय स्वास्थ्य सबसे बड़ा मुद्दा है,क्योंकि कोरोनो को एक महामारी भी घोषित किया जा चुका है,लिहाजा वह अपनी हड़ताल को स्थगित कर एक जगह में एकत्रित ना हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here