इकोग्रुप ने आईटीबीपी परिसर में किया पौधारोपण

0
63

देहरादून । इकोग्रुप देहरादून एवं आईटीबीपी द्वारा आईटीबीपी परिसर, सीमाद्वार में पौधारोपण किया गया। जिसमें 150 फलदार वृक्ष, अनार, आंवला, जामुन, अमरूद आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर ईकोग्रुप से आशीष गर्ग, संजय भार्गव, भारत शर्मा, राकेश भारद्वाज, राकेश जुयाल, एके मेहता, एसबी गर्ग आदि उपस्थित रहे।
उन्होंने आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर पौधे लगाए। इस अवसर पर सेक्टर हेड क्वार्टर, सीमाद्वार देहरादून आईटीबीपी के नीलभ किशोर महानिरीक्षक उत्तरी सीमा, अपर्णा कुमार डिप्टी महानिरीक्षक, डा. वीएलएन ठाकुर कमांडेंट उपस्थित रहे। इकोग्रुप देहरादून द्वारा जुलाई माह में वृक्षारोपण की मुहिम चलाई जा रही है साथ ही कूड़ा प्रबंधन पर भी जागरूकता अभियान बड़े स्तर पर चलाए जा रहे हैं, जो पर्यावरण को बचाए रखने में सहायक रहेंगे। आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इको ग्रुप को इस महत्वपूर्ण मुहिम के लिए धन्यवाद दिया गया और भविष्य में भी इसी प्रकार के अभियान चलाने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here