छात्रवृति घोटाले में एसआईटी ने कोटद्वार के सीवी रमन संस्थान में पकड़ी भारी वित्तीय अनियमिताऐं,मुकदमा दर्ज..

0
235

छात्रवृति घोटाले में एसआईटी ने कोटद्वार के सीवी रमन संस्थान में पकड़ी भारी वित्तीय अनियमिताऐं,मुकदमा दर्ज..

रंजना गुसाईं,जागो ब्यूरो कोटद्वार:

एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुँवर द्वारा छात्रवृति घोटाले में गठित एसआईटी ने चौंतीस निजी उच्च शिक्षण संस्थानों की जांच की है,जिसमें कोटद्वार के सीवी रमन संस्थान में भारी वित्तीय अनियमिताऐं पकड़ी गयी हैं,इस सम्बन्ध में कोटद्वार कोतवाली में सीवी रमन संस्थान के निदेशक अनिल परिहार व बिचौलिऐ बृजपाल सिंह के खिलाफ 409/420 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है,सीवी रमन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पदमपुर के बैंक खातों में भारी हेराफेरी नजऱ आयी है,संस्थान ने समाज कल्याण विभाग पौड़ी से बत्तीस छात्रों को छात्रवृत्ति आबंटित करवायी थी,जिसमें से सिर्फ़ दो ही छात्रों को बारह-बारह हजार रुपये की धनराशि देकर संस्थान द्वारा बारह लाख रुपये का गोलमाल किये जाने की बात सामने आयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here